युवक की हत्या मामले में दो गिरफ्तार,प्रेमिका समेत 7 पर FIR दर्ज
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बनारपुर में युवक के हत्या मामले में मृत युवक के पिता द्वारा प्रेमिका के माता- पिता समेत सात लोगों पर बेटे की रस्सी से गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है ।जिसमें त्वरित करवाई करते हुए पुलिस द्वारा प्रेमिका के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इसके बाद पुलिस आगे की करवाई में लगी हुई है।वही ग्रामीणों सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है।पुलिस के आने से पहले युवक के शव को परिजनों ने प्रेमिका के घर के पास रख दिया था।वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ ज्यादा कहने से बच रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक युवक संजय राम के पिता लाल बचन राम द्वारा FIR दर्ज करते हुए युवक के प्रेमिका के साथ पिता निर्मल राम और चाचा सरोज राम एवं निर्मल राम के तीन बेटे के साथ पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पुलिस की ओर से पिता निर्मल राम और चाचा सरोज राम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।