दादा का हत्यारा निकला पोता, पुलिस किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, नावानगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढेला गाँव में एक वृद्ध की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी। मामले में पुलिस सफल उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष नावानगर, डी० आई० यू मनोरंजन प्रसाद राय एवं अन्य पुलिस कर्मी के सहयोग से मृतक गोविन्द राम उम्र करीब 80 वर्ष के हत्या में शामिल पिन्टु राय उर्फ छोटक राम पिता सरल राम को गिरफ्तार किया गया तथा इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान मैं अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।

गिरफ्तार युवक ने बताया कि अपने पिता सरल राम के साथ शामिल होकर घटना का अनजाम दिया है। छोटक राय ने अपने ही दादा का हत्या ज़मीनी विवाह को लेकर कर दिया है। पुलिस का घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है।
बता दे कि नावानगर थाना क्षेत्र में बुढेला गाँव निवासी गोविंद राय (75 वर्ष) पिता स्वर्गीय सरजू राय गुरुवार की सुबह 4 बजे शौच करने जा रहे थे। उसी के क्रम में घर के कुछ ही दूरी पर अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब लोगो ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गई और मामले की जांच शुरू कर दी थी।


