संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालो की संख्या, 2100 की जांच में मिले 5 नए संक्रमित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर कोराना संक्रमण के और 05 मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस में गिरावट हुआ है। मंगलवार को भी मिलने वाले संक्रमित से अधिक कोरोना को मत देने वालो की संख्या बढ़ी है। इस तरह से जिला प्रशासन ने भी अब राहत की सांस ली है। जैसे जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है वैसे वैसे अब लोगो मे भी लपरवाही बढ़ गई है।बताया गया कि 1 दिसम्बर से 8 फरवरी तक कुल जिले के सभी प्रखण्डों 978 संक्रमित पाये गये है।जिसमे कुल एक्टिव केश घट कर 51 पर पहुंच गया है।

बक्सर DPM सन्तोष कुमार ने बताया कि जिले में 1115 RTPCR में 05 संक्रमित मिले हैं। वहीं एंटीजन से 994 की जांच में संक्रमित की संख्या शून्य रही है।जहां ब्रह्मपुर से 02, इटाढ़ी से 01, राजपुर से 01 व सिमरी से 01 केस मिला है।
बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 2109 लोगों की जांच हुई। जिसमें 05 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 6 लोग स्वस्थ हुए। कुल एक्टिव केस घटकर 51 हो चुका है। जबकि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।


