वार्ड सदस्य ने लिखा सीएम को पत्र, विधायक व अधिकारियों की नाकामी से कराया अवगत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पिछले एक साल से तियरा बाज़ार में लगातार जलजमाव से परेशान ग्रामवासियों ने अपने वार्ड सदस्य अफजाल अंसारी के माध्यम से जिलाधकारी एवं मुख्यमंत्री से अपील की है कि जलजमाव की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।
पिछले एक साल से तियरा बाज़ार की सड़कों पर भीषण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। कई जगह सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया और ऐसे में पैदल चलने वाले और विभिन्न वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लगातार सड़क हादसे होतेरहते है बारिश के बाद नाला का गंदा पानी फैलने से उठने वाली दुर्गंध की समस्या से लोगों की परेशानी चरम पर रहती है जिससे बीमारी फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है
ग्राम पंचायत तियरा के वार्ड सदस्य अफजाल अंसारी का कहना है कि इन सभी चीजों का मुख्य कारण जल के निकासी का है जलनिकासी के लिए ना कोई नाला का निर्माण कराया गया है ना कोई उचित प्रबंध जिससे ये समस्या बनी हुई है।
वार्ड सदस्य अफजाल अंसारी का कहना है कि वो पिछले एक साल कई आवेदन स्थानीय प्रशासन को दे चुके है लेकिन प्रशासन के तरफ़ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।वहां के मेडिकल शॉप चलाने वाले सोनू कुमार कहते हैं कि आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसमें किसी का मोबाइल गिर जाता है तो कोई व्यक्ति खुद दुर्घटना का शिकार हो जाता है।वार्ड सदस्य के द्वारा के भेजे गए मेल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के जिलाधिकारी को फॉरवर्ड कर दिए हैं जिससे लोगों को उम्मीद है कि जल्द की समस्या का समाधान किया जायेगा।