अवैध हथियारों का कारोबारी कर रहे 6 तस्करों को पुलिस किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे कई तस्करों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना पुलिस ने की है। साथ ही अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग दैतरवा बाबा मंदिर के समीप अवैध हथियारों की खरीद बिक्री कर रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बक्सर अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व घटनास्थल का सत्यापन कर वहा पुलिसिया जाल बिछा दिया। तभी सूचना के अनुसार वहां 6 लोग पहुंचे और आपस में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने लगे।पुलिस ने देर ना करते हुए तुरंत छापेमारी कर सभी तस्करो को धर दबोचा। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल (7.65 mm), एक देशी कट्टा,10 कारतूस (7.65mm), एक अन्य कारतूस(कट्टा) व साथ में एक बाईक अपाची बरामद की।
गिरफ्तार तस्करों में साहिल सिंह पिता हरिद्वार सिंह साकिन-माहेपुर, थाना-करडा, गिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), सौरव सिंह पिता इन्द्रजीत सिंह साकिन गहमरपट्टी, थाना-गहमर, जिला-गानीपुर (उत्तर प्रदेश), अभिषेक कुमार श्रीवास्तव पिता विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव साकिन सिविल लाइंस, थाना अवसर नगर, जिला, संटी यादव पिता जयप्रकाश यादव साकिन-खरा, थाना-गहमर, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) साताया, राहुल कुमार सिंह पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह साकिन सिविल लाइंस, थाना नामसर नगर, गिला सरासर तथा ऋषिकेश राय पिता रमेश कुमार राय दोनो साफिन सिविल लाइंस, थाना-सासर नगर, जिला-रावसर के रूप में हुई है। इनमे सौरव सिंह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का अपराधिक इतिहास है।आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी तस्करो को जेल भेज दिया है।


