अनियंत्रित होकर पलटी कार, घटनास्थल पर दो लोगों की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बुधवार की देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित दलसागर गांव के पास बाइक को बचने के दौरान NH-84 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार पलटने के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी।
उत्तर प्रदेश के मऊ से वृद्ध का इलाज कराकर भोजपुर जिला लौटने के दौरान दलसागर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे 2 व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान टुड़ीगंज के रेहिया गांव के प्रभुनाथ मिश्रा और भोजपुर जिले के कटाई बोझ गांव के धन्नू मिश्रा के रूप में की गई। वही, घायलों की पहचान चौगाई के उपेंद्र सिंह, टुड़ीगंज के विजय मिश्रा और भोजपुर जिले के प्रभुनाथ मिश्रा के रूप में की गई है।
कच्ची सड़क हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार लग्जरी कार (टाटा टियागो) बक्सर की तरफ से डुमरांव की तरफ जा रही थी। पेट्रोल पंप के पास कच्ची सड़क हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई। कार पर चालक नियंत्रण नहीं कर पाया और कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमे दो व्यक्ति की मौत हो गई है।
जबकि, गाड़ी के अंदर बैठे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के पहुंचने के बाद सभी को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है।