12 केंद्रों पर 8983 अभ्यर्थी देंगे BPSC की परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में बीपीएससी की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 12 केंद्रों पर संचालित की जाएगी। यह परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होगी। पहले दिन 8 दिसंबर को 2338, 9 दिसंबर को 6561 एवं अंतिम दिन 10 दिसंबर को 84 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिसको लेकर बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार द्वारा सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है की परीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त होगा इसके लिए समय से अधिकारियों को अपने स्थान पर तैनात है।
निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया है। परीक्षा के दिन यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए यातायात प्रभारी को अपने हिसाब से काम करने को कहा गया है।
विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व यानी 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी परीक्षा केदो पर प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा।परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।