पहले दिन 401 छात्र रहे अनुपस्थित, निष्कासित छात्र की संख्या रहे शून्य

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-1 फरवरी 2022 को जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के तहत प्रथम पाली में एम०पी० हाई स्कूल बक्सर, बी०बी० उच्च विद्यालय बक्सर एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर तथा द्वितीय पाली में डी०ए०वी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड बक्सर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर एवं जी०डी० मिश्रा उच्चतर अध्ययन संस्थान लालगंज बक्सर का निरीक्षण किया गया।

ads buxar

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई|

प्रथम पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 7224, उपस्थित छात्र की संख्या 7096, अनुपस्थित छात्र की संख्या 128 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। उसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 14447, उपस्थित छात्र की संख्या 14174, अनुपस्थित छात्र की संख्या 273 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!