बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, 30 अप्रैल को लगेगा रोजगार कैम्प
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिला के युवकों के लिए विभिन्न पदों पर रोजगार के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी के पहल पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में जॉब कैंप का आयोजन होगा। इस जॉब कैम्प में गुड़वर्क टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमटेड द्वारा जॉब ऑफर किया जाएगा। इसमें उनके द्वारा विभिन्न मापदंड के आधार पर अभ्यर्थियों की मांग की गई है। इस जॉब कैम्प में 18 से 51 वर्ष तक के बेरोजगारों का चयन किया जाएगा। इस जॉब कैम्प में वर्ग 5 से 12 तक के अभ्यर्थी गण, कुशल एवं शिक्षित युवा आकर लाभ उठा सकते हैं। इस बार यह कैम्प केवल पुरुषों के लिए है।

सभी आवेदकों को 30 अप्रैल को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर पर BIO-DATA (दो प्रति) के साथ उपस्थित होना है। 30 अप्रैल को बक्सर DRCC कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को विभिन्न कम्पनियों में बक्सर, पटना, हरियाणा, गुजरात में विभिन्न मापदंड के आधार पर को जॉब दिया जाएगा। इसके लिए मौके पर ही इंटरव्यू लिया जाएगा। इसमें फील्ड मार्केटिंग ऑफिसर, डिलेवरी बॉय, कॉल सेंटर के लिए पुरुषों को चुना जाएगा, जिनका वेतन 15 हजार होगा। साथ ही P.F, T.A, ESI इंसेंटिव की भी सुविधा होगी।
सूचना जन सम्पर्क पदाधिकरी विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि यह जॉब कैम्प पूर्ण रूप से निःशुल्क है। किसी भी व्यक्ति को जॉब के लिए कोई शुल्क नही देना है। साथ ही यह भी बताया गया है कि RAPIDO और SHADOWFOX में जॉब उन्हीं आवेदकों के लिए है। इनके पास स्मार्ट फोन और बाइक रहेगा। विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति 30 अप्रैल को जिला निबंधन कार्यालय पूरी तैयारी के साथ जरूर पहुंचे।


