असामाजिक तत्वों ने लगा दी ईख की फसल में आग, जलकर राख
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के बाली गांव के बधार स्थित बुधवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने ईख खेत में आग लगा दिया। देखते ही देखते एक बीघा ईख की फसल जलकर बर्बाद हो गई है। ईख की खेत में आग की उठती लपटें देखकर गांव के लोग बाल्टी एवं अन्य बर्तन लेकर आग बुझाने पहुंचे। लगभग ढाई घंटे के प्रयास के बाद ईख के खेत में लगी आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया।
पीड़ित किसान मुन्ना चौधरी ने बताया कि खेत में ईख की फसल काफी अच्छी थी। पर असमाजिक तत्व के लोगों ने बुधवार की सुबह फसल में आग लगा दिया है। जिसकी सूचना सोनवर्षा ओपी पुलिस को दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में लगभग डेढ़ लाख की ईख फसल आग से बर्बाद हुई है।
इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि बाली गांव के ईख खेत में आग लगाने की सूचना मिली है। अगलगी मामले की जांच की जा रही है।