वर्ष के तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 13 सौ 88 मामले

वाद का निपटारा के लिए बनाए गए थे कुल तेेरह बेंच, लगभग चार करोड़ 61 लाख 09 हजार 02 सौ इकतीस रुपए के मुकदमों का कराया गया निपटारा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अंजनी कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी, संदीप सिंह जिला प्रशासन के अपर समाहर्ता, प्रितेश्वर प्रसाद, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा, सचिव बिंदेश्वरी पांडे, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, जैलेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

buxar ads

मौके पर न्यायिक पदाधिकारी व कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से लगाया गए एग्जीबिशन, जिसका मुख्य विषय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस था का अनावरण किया गया। सभी सदस्यों द्वारा भारत विभाजन सन 1947 की स्मृतियां पर लगाए गए तेल चित्रों की काफी सराहना की गई। शाखा प्रबंधक, संजीव कुमार सिंह ने मंच पर उपस्थित सभी को एक-एक पौधा देकर पृथ्वी की हरियाली बरकरार रखने का उपस्थित आम लोगों को संदेश दिया।

विभिन्न वाद के 1388 मामले का निपटारा

लोक अदालत पूर्वाहन दस तीस बजे शुरू की गई। अपराह्न पाॅच बजे तक चले| इस लोक अदालत में विभिन्न वाद के 1388 मामले का निपटारा कराया गया। इस दौरान अपने संबोधन में जिला न्यायाधीश ने कहा कि, लोक अदालत सुलभ और एक ही दिन में मुकदमे के निपटारे का सुलभ रास्ता है। कोई भी व्यक्ति अपने वाद का निपटारा सुलह समझौते के माध्यम से करा सकता है।

मंच संचालन कर रहे सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस अवसर को हम लोग एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के 1076 व भारत संचार निगम लिमिटेड के 05 , आपराधिक 115 वाद, चेक बाउंस के 03, मोटर वाहन अधिनियम के 0, श्रम अधिनियम के 0, विद्युत वाद के 119 मामले का निपटारा कराया गया। जिले के विभिन्न बैंकों ने 1076 मामलों में हुए निष्पादन में इस दौरान चार करोड़ इकसठ लाख 09 हजार 02 सौ इकतीस रुपए की रिकवरी किया।

मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम संदीप सिंह, प्रभाकर दत्त मिश्रा, विवेक राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रेमचंद वर्मा, अवर न्यायाधीश, संतोष कुमार, सीमा कुमारी, प्रधान मजिस्ट्रेट, राजेश कुमार सिंह, सुश्री गजला साहिबा, संजय कुमार सरोज, प्रीति आनंद, सुधा रानी, प्रियंका कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, कमलेश सिंह देवु आदि उपस्थित रहे|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!