डीएम ने डुमरांव में लगाया जनता दरबार, 29 मिले आवेदन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़,डुमरांव | प्रखंड मुख्यालय डुमरांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 71, कल्याण विभाग से 01, नगर परिषद डुमराव 16, पशुपालन विभाग 01, समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस 03, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 04, पंचायती राज विभाग 06, मनरेगा 01, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 09, स्वास्थ्य विभाग 05, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 01, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 05, सामाजिक सुरक्षा 08, विद्युत विभाग 07, शिक्षा विभाग 08, ग्रामीण कार्य विभाग 04, एवं थाना से संबंधित 03 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जनता दरबार में सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे जिनमें रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल में संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवेदकों के द्वारा रखा गया।


जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आवेदकों के आवेदन पर समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।प्राप्त आवेदनों में से एक आवेदन श्री शंकर लाल सिंह ढकाईच के आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया कि मेडिकल टीम से दिव्यांगता का जांच करवाएं और साथ ही निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए नियमानुकूल कारवाई करते हुए एक माह के अंदर मोटरट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाए।प्राप्त आवेदनों में से 29 आवेदनों का जनता दरबार में ही समाधान कर दिया गया और शेष आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, सहायक पुलिस अधीक्षक डुमराव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!