लाइसेंसी पिस्टल से युवक को मारी गोली
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नावानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव में एक आर्मी रिटायर्ड युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से एक युवक को गोली मार दी।जिससे गोली दूसरे युवक के जांघ के पास लग गई।जिसे परिजनों द्वारा पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।जिसे परिजन आरा ले कर चले गए।वही सूचना पर पहुंचे नवानगर पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है।साथ ही गोली मारने वाले युवक को हिरासत में ले ली है।
घटना रविवार की रात 9 बजे की है।बताया गया कि नावानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव निवासी शशिकांत गिरी और राजेश गोस्वामी में मामूली बात को लेकर पहले तू-तू मैं मैं हुआ।बात बढ़ गई उसके बाद मारपीट शुरू हो गई।इसी दौरान आर्मी से रिटायर्ड राजेश गोस्वामी द्वारा 6 राउंड अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दिया गया। जिसमें एक गोली शशिकांत गिरी के पैर में लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश गोस्वामी को पुलिस अभिरक्षा में नवानगर के निजी क्लिनिक में कराया गया।लेकिन हालत गम्भीर देखते इसे भी रेफर कर दिया गया।।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय की दलबल की टीम ने मामले की छानबीन कर रही है।