मामूली विवाद में युवक को मार किया घयाल, युवक इलाजरत
थाने पर गांव के सैकड़ो लोगो ने पहुंच के युवक की ऐसी हालत बनाने वाले पर करवाई की मांग की
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा :- रविवार को मुफस्सिल थाना पर सैकड़ो लोग पहुंच पुलिस द्वारा एक तरफा करवाई की बात कह हंगामा किया जाने लगा। बताया गया कि पुलिस को आवेदन देने के बाद भी FIR दर्ज नही किया गया है।हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से मिले आवेदन पर FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच व वहां के लोगो से पूछ ताछ की जा रही है।
बताया गया कि कुछ रोज पहले नावगांव में मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भीड़ गए। जहा मारपीट की गई, जिसमे एक पक्ष के एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जो अभी भी इलाजरत है।वही इस घटना को लेकर दोनों पक्ष द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि शंकर पासवान का पुत्र इंदल पासवान व केदार पासवान के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। जिसमें केदार पासवान व उसके परिजनों ने इंदल को लाठी-डंडे से बुरी तरह पिट दिया। जब तक इधर के अन्य लोग पहुंचते तब तक इंदल की हालत बहुत खराब हो गई। आनन -फानन में इंदल के स्वजनों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया|
इधर मुफस्सिल थाने में घायल पुत्र के पिता शंकर पासवान ने पड़ोसी केदार पासवान समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दी गई है। इधर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष द्वारा आवेदन दी गई है। जिसपर दोनो तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की करवाई में लगी हुई है।