छात्रा शिवानी का वीडियो खूब हो रहा है वायरल, लोग खूब कर रहे है पसंद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के भटवालिया गांव की एक छात्रा का संगीत का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रा द्वारा मां को लेकर बहुत ही मार्मिक गीत प्रस्तुत किया गया है। बताया गया कि छात्रा जिले के सदर प्रखंड स्थित भटवालिया गांव की निवासी है जिसका नाम शिवानी कुमारी है। जिनके पिता का नाम गोपाल कुमार है ।शिवानी कुमारी द्वारा स्कूल में गाया गाना” कर्जा न कबो माई बाबू के भराई हो,खटत-खटत जाई जिंदगी औराई हो” गीत खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह गीत शिवानी द्वारा अपने मध्य विद्यालय भटवालिया में चेतना सत्र के द्वारा गाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिवानी शुरू से ही संगीत में रुचि रखती है। चेतना सत्र के दौरान सभी बच्चे कोई भाषण कोई कविता आदि तरह-तरह के प्रोग्राम प्रस्तुत देते हैं तो वही 7 th क्लास की छात्रा शिवानी कुमारी उस वक्त भोजपुरी संगीत गाना पसंद करती है ।जिसका वीडियो बना टीचर द्वारा फेसबुक पर डाल दिया गया जिसके बाद शिवानी का गाना कर्जा ना कबो माई बाबू के भराई हो।खूब वायरल हो रहा है।
स्कूल के हेड टीचर अरुण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि छात्रा के गाना वायरल होते ही वह अब इस व्यवसाय से जुड़ गई है।पढ़ाई के साथ साथ अब लोग उसे फंक्शन में गाने के लिए भी बुला रहे हैं। साथ ही स्टूडियो द्वारा भी उससे गाने के लिए ऑफर मिल रहा है जिसे शिवानी अब पढ़ाई के साथ साथ कुछ कमाई भी रही है।टीचर द्वारा बताया गया कि उसका एक और गाना है।जो इस गाने से एक साल पहले गाई थी जब 5 वी की छात्रा थीं।वह और भी सुंदर भोजपुरी संगीत है।