प्रेम विवाह का किया विरोध तो भाई ने करा दी बड़े भाई की हत्या, 2 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- दिनांक-28 मार्च 21 को सुरेन्द्र सिंह का विकलांग पुत्र रविकान्त की हत्या कर लाश को कुँआ में फेक दिया गया था| जिस संदर्भ में मृतक के माँ निर्मला देवी के लिखित आवेदन के आधार पर 2 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध मुरार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
अनुसंधान के कम में इस काण्ड का सफल उदभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरॉव के नेतृत्व में S.I.T टीम गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटना का सफल उदभेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह पे० बरमेश्वर सिंह साo-फफदर थाना- मुरार को गिरफ्तार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया।
जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि मृतक का छोटा भाई ओमप्रकाश उर्फ छोटू जिनका भरौली के रहने वाले सुदर्शन राय की बेटी श्रीदेवी जिसकी शादी सा०-असईचनपुर थाना-जमनियाँ (उ0प्र0) में हुआ था प्रेम-प्रसंग चल रहा था जो शादी के बाद भी जारी रहा तथा इस क्रम में ओमप्रकाश उर्फ छोटू द्वारा उक्त लड़की श्रीदेवी को भगाकर शादी कर लिया गया। मृतक रविकान्त द्वारा उक्त शादी का विरोध किया जाता था।
गांजा का सेवन करने के बाद किया हत्या
इसी कारण मृतक रविशंकर एवं इनके भाई ओमप्रकाश उर्फ छोटू के साथ आपसी विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर घटना के चार-पाँच दिन पूर्व ये, ओमप्रकाश और बन्नी उर्फ बनवारी द्वारा मिलकर मृतक रविशंकर की हत्या की साजिश पटना में किया गया जिसमें तय हुआ था कि कोई मोबाईल लेकर नही जायेगा। तय प्लान के अनुसार दिनांक-28.03.21 को करीब 2:30 बजें तय स्थान पर पहुँच गया वही गांजा का सेवन किया और मर्सिहया के आगे सुनसान जगह पर रोड के बगल में झोपड़ी में छुपकर मृतक के रविशंकर के आने का इंतजार करने लगा।
करीब 06:00 बजे के आसपास जब रविकान्त अपनी ट्रासाईकिल से जा रहा था तो मुन्ना उसको रोड पर आकर रुकवाया तो पीछे से छोटु उर्फ ओमप्रकाश लाठी से मारा और बन्नी अपने हाथ में लिये टिफिन से सर पर मारा तथा तक रविशंकर को ईट-पत्थर से कुचकर एवं खैनी कॉटने वाला चाकू से गोदकर रविशंकर की हत्या कर दी गयी तथा लाश को कुँआ में फेंक दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर इस काण्ड के फरार अभियुक्त बन्नी उर्फ बनवारी एवंओमप्रकाश उर्फ छोटू को दिनांक-09.01.22 को डुमरॉव रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया ।