युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रोजगरा मेले में मिलेगी नौकरी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। बिहार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वधान में एक दिवसीय रोजगरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो बक्सर स्थित ITI फील्ड के नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस एक दिवसीय रोजगार शिविर में कुल 15 निजी कम्पनियों के मार्फत से जानी-मानी कंपनियों में करीब 1000 युवाओं को नौकरी मिलेगी।जो भी इच्छुक व्यक्ति मेले में भाग लेना चाहते है, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

विशेष जानकारी देते हुये जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला मॉडल करियर सेंटर में लगाया जा रहा है।जो जिला नियोजनालय, बक्सर मॉडल सेंटर के रूप में कार्यरत है। बिहार में केवल 8ही जिले मॉडल सेंटर के रूप में कार्यरत है।रोजगार मेले का यह प्रायोजन जिला नियोजनालय श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, बक्सर के तत्वाधान संयुक्त श्रम भवन में किया जायेगा जिसमें विभिन्न स्किल्स के साथ 1000 युवाओं को रोजगार मुहैया करायी जायेगी। मेले में आने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन www.NCS.gov.in पोर्टल पर किया जायेगा।

रोजगार शिविर में अब तक प्राप्त रिक्ति की सूचना के अनुसार AAMDHANEE PVT. LTD, Skillzdesk, Accurate one employment services pvt. Ltd, SIS Security and intelligence services (India) Ltd., EFOS, Shivashakti Agritech limited, jai kisan Agro, Swadeshi Amar Pharma, Savij health care pvt. Ltd., S S MART, Rajray securex pvt. Ltd. इत्यादि कंपनियों के द्वारा 1000 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति किया जायेगा। इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षण हेतु योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। मेले में ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) एवं जीविका इत्यादि के स्टॉल आयोजित होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!