तनुजा ने की नेट क्वालीफाई, लोगों ने दी बधाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा :- -राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा में चौसा गांव की तनुजा कश्यप ने अंग्रेजी विषय में लगभग 98 परसेंटाइल से उत्तीर्ण हो गई है।
तनुजा कश्यप द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर कैम्ब्रिज सिनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ मोहन चौबे,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर सचिव सह न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य एम के चौबे, संजीव चौबे, मां अनिता पांडेय, पिता वीरेंद्र पांडेय , कुमार कुन्दन, संतोष कुमार, शिवानंद सिंह,शिक्षक लोमस पांडेय सहित अन्य द्वारा शुभाशीष दिया गया। तनुजा के बाबा सह शिक्षक रामाशंकर पांडेय द्वारा बताया गया कि इसका चयन सीडीएस में भी हो गया था।एनसीसी में वह बिहार झारखंड में प्रथम एवं आल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त की थी।
बारहवीं तक वह कैम्ब्रिज सिनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर एवं परास्नातक अंग्रेजी विषय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से ही अंग्रेजी विषय से बीएड कर रही है। उसकी रुचि शिक्षक बनकर शिक्षा देने में हैं। अगले तैयारी में वह गेट,जेआरएफ एवं पीएचडी में लगी है, सभी के आशीर्वाद से उसका चयन हो जाएगा।