दो शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़| गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को सूचना दिए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
पहला शव छोटका नुआंव गांव के पास ठोरा नदी पर बने पुल के नीचे से बरामद किया गया। शव की पहचान गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी बबन राम के 37 वर्षीय पुत्र गांधी कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार गांधी बुधवार से लापता थे और काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था। गुरुवार सुबह पुल के पास शव मिलने की सूचना पर परिवार को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना में महदह नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर दी है और संबंधित इलाकों में पूछताछ जारी है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच गंभीरता से की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।



