“सबकी योजना-सबका विकास” के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- “सबकी योजना-सबका विकास” के अन्तर्गत पंचायत विकास योजना (GPDP/BPDP/DPDP) की अद्यतन प्रक्रिया एवं निदेश से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में आयोजित किया गया।जिला पंचायत संसाधन बक्सर के 05 प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

ads buxar

15वें वित आयोग अनुदान की राशि का विभाजन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद का अनुपात क्रमशः 70%, 15%, 15% होगा।

ग्राम पंचायतों के लिए प्रस्तावित गतिविधियां – बेसिक/अनटाइड अनुदान (40%)

सोलर स्ट्रीट लाईट,खेल का मैदान/उद्यानों/खुला जिम की व्यवस्था,आँगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधाओं का विकास,शवदाह गृह/विद्युत शवदाहगृह, बस स्टैण्ड/ऑटो स्टैण्ड/यात्री शेड का निर्माण तथा  समुदायिक भवन का निर्माण होगा|

टाइड अनुदान (30%)

ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता हेतु अवशेष गलियों का पक्कीकरण एवं नाली निर्माण होगा|

टाइड अनुदान (30%)

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का अनुरक्षण एवं रख-रखाव हेतु, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार तथा छठ घाट का निर्माण

पंचायत समिति की प्रस्तावित गतिविधियां:-

अनटाइड अनुदान (40%)

पंचायत समिति में आधारभूत ढांचे की वृद्धि, खेल के मैदान/उद्यानों/खुला जिम की व्यवस्था, शवदाह गृह/विद्युत शवदाह गृह

टाइड अनुदान (30%)
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं देखभाल, गलियों का पक्कीकरण एवं नाली निर्माण

टाइड अनुदान (30%)
सिंचाई क्षमता वृद्धि हेतु चेक डैम/आहार, पाइन का निर्माण, नदियों के पुराने धारा पुनस्थापन कार्य, 1 से 3 हेक्टेयर के जल संग्रहण क्षेत्रों का जीर्णोद्धार, छठ घाट का निर्माण

अनटाइड अनुदान (40%)
जिला परिषद की भूमि का सीमांकन/चारदीवारी निर्माण कार्य, जिला परिषद अस्पताल में आधारभूत ढांचा की वृद्धि, सैरातो का विकास, आयातो उत्पादक, परिसंपत्तियों का निर्माण, शवदाह गृह/ विद्युत शवदाह गृह, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, यात्री शेड का निर्माण

टाइड अनुदान (30%)ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं देखभाल*

टाइड अनुदान (30%) सिंचाई क्षमता वृद्धि हेतु चेक डैम/आहार, पाइन का निर्माण, नदियों के पुराने धारा पुनस्थापन कार्य, पक्की नाली के रास्ते हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराए जाने हेतु नाला निर्माण, 1 से 5 हेक्टेयर के जल संग्रहण क्षेत्रों का जीर्णोद्धार

ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों/जिला परिषद के द्वारा क्षेत्र के आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय हेतु उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए, तय की गई सहभागी, समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया से बनाई जाने वाली वार्षिक योजनाओं का सफल कार्यान्वयन कराना ही मुख्य उद्देश्य है।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, डीआरडीए निदेशक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!