कल से लागू होंगे ट्रैफिक के नए नियम, तैनात होंगे 72 सिपाही
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शहर में कल से वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो जाएगा। जिसके लिए प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 सितम्बर के सुबह 8:00 बजे से ही हर चौक चौराहों पर पुलिस तैनात हो जाएंगे। शहर के अंदर चलने वाले वाहनों को बनाये गए ट्रैफिक के नये नियम के तहत चलने के लिए निदेशित करेंगे।
Website बनना सीखना चाहते हैं, तो क्लिक कर के जुड़े
प्रशासन द्वारा यह निर्णय शहर में बढ़ती वहनों की जनसंख्या के साथ ही साथ तीज त्यौहार में अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाने से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाने और विधि व्यवस्था में परेशानी को लेकर लिया गया है। इसको लेकर सदर एसडीओ ,सदर डीएसपी एवं नगर थाने कि पुलिस बैठक कर संयुक्त रूप से आदेश जारी कर दिया गया है।
यू टर्न की नहीं रहेगी व्यवस्था
26 सितम्बर से नए ट्रैफिक नियम के तहत मॉडल थाना चौक से रामरेखा घाट ,पीपी रोड में छोटे व हल्के वहनों को जाने की अनुमति है।लेकिन फिर इसी रास्ते से वापस नही आ सकते ।इसके लिए प्रशासन द्वारा ठठेरी बाजार यमुना चौक होते मेन रोड के रास्ते उन्हें मॉडल थाना तक आने की व्यवस्था बनाई गई है।वही सिंडिगेट से प्रवेश करने वाली वहनों को वापस जाने के लिए ठठेरी बाजार,यमुना चौक से सारिमपुर की तरफ से या मॉडल थाना पहुंच बाईपास पकड़ वापस जाने की व्यवस्था की गई है।
बाइक चालकों के लिए हेलमेट का नियम भी सख्त
SDM धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सोमवार यानी 26 सितम्बर से इस नए नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।फिलहाल यह व्यवस्था सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक के लिए होगी। और वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर की होगी। पहले ट्रैफिक ड्यूटी में 16 सिपाही थे लेकिन अब कुल 72 पुलिसकर्मी को मौजूद हैं। इसके अलावा बाइक चालकों के लिए हेलमेट का नियम भी सख्त होगा। अब आगे वाले को ही नहीं पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन पहले जागरूकता अभियान चलायेगी।