ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन, बांटे गए 22 करोड़ रुपया

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं के ऋण वितरण कार्यक्रम में विवेक रंजन मैत्रेय (भा0प्र0से0), निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम (अतिरिक्त प्रभार-खाद्य प्रसंस्करण) निदेशालय, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर भवन बक्सर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा किया गया।

buxar ads bed

इस कार्यक्रम में करीब 32 पीएमईजीपी स्वीकृत की गई। जो लगभग 4 करोड़ की थी तथा 83 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक को लगभग 4 करोड़ 32 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त पीएमएफमी में 61 आवेदन ऑनलाईन जीविका समूह के द्वारा भरा गया। पीएमईजीपी में जिलें को 130 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके आलोक में 32 आवेदन के स्वीकृति के उपरांत कुल 100 आवेदनों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस आवेदन में करीब 12 करोड 35 लाख की ऋण स्वीकृति हुई है।prem kushvaha buxar

पीएमईजीपी एवं मुद्रा के ऋणी जो अपने उत्पादक को प्रदर्शनी में लाये थे, उसका पर्यवेक्षण किया गया। उसे जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सराहा गया।

निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम (अतिरिक्त प्रभार-खाद्य प्रसंस्करण) निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया गया और ऋण वितरण में उपस्थित लाभुकों को देख कर काफी खुश हुए।shyamji buxar copy

जिला पदाधिकारी के द्वारा पीएमईजीपा एवं पीएमएफमी के बारे में विस्तार से बताया गया और लोगों से कहा गया कि इस ऋण का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठायें। बक्सर जिलें में अधिक से अधिक लोग उद्यमी बनें। इसमें किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला प्रशासन एवं बैंक के द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा।

जीविका को 1 करोड़ 22 लाख का पंजाब नेशलन बैंक के द्वारा चेक प्रदान किया गया। जो जीविका समूह के लिए स्वीकृति की गई थी। इसमें जीविका के डीपीएम ने कहा है कि वर्ष के अंत तक करीब 500 और एसएजी को बैंकों से ऋण मुहैया करायेंगे।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, एसडीसी बैंकिंग, एलडीएम बक्सर, सभी बैंकों के समन्वयक एवं लाभुक उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!