सभी पंचायतों में होगा किसान चौपाल का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक जुलाई से 20 जुलाई तक जिले के सभी पंचायतों के पंचायत कृषि कार्यालय भवन/पंचायत भवन पर आयोजन होगा। जिले में कृषि के विकास के लिए उपजाऊ मिट्टी, पर्याप्त मात्रा में भूगर्भीय जल तथा खेती के अनुकूल जलवायु उपलब्ध है। इसके बावजूद भी अधिकांश फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन राष्ट्रीय स्तर से काफी नीचे है। इसका प्रमुख कारण है कि किसान आज भी पुरानी तकनीक के माध्यम से परम्परागत विधि से खेती के प्रति उनका रुझान दिन प्रतिदिन कम होता चला जा रहा है। इस परिस्थिति में किसान चौपाल के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी देने हेतु जिले के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक,आत्मा श्री मनोज कुमार ने बताया कि दिनांक 01 जुलाई से 20 जुलाई के बीच जिले के सभी पंचायत कृषि कार्यालय भवन/पंचायत भवन पर खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन दो घंटे का होगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों के बीच कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। आगे उन्होंने बताया कि किसान चौपाल के आयोजन के सम्बंध में अधिक जानकारी बीटीएम/एटीएम से हासिल कर सकते है।
सम्बंधित बीटीएम और एटीएम का सम्पर्क सूत्र
बक्सर प्रखंड के लिए अजय कुमार, बीटीएम,मो.नं.-8252473347, डुमराॅंव प्रखंड के लिए अमृता सिंह,बीटीएम,मो.नं.-9852715232, सिमरी प्रखंड के लिए राजेश कुमार राय,बीटीएम,मो.नं.-7753955956, इटाढ़ी प्रखंड के लिए विवेकानंद उपाध्याय, प्रभारी बीटीएम, मो.नं.-9456819009, चैसा प्रखंड के लिए जितेन्द्र सिंह मौर्य, प्रभारी बीटीएम,मो.नं.-9155693420, नावानगर प्रखंड के लिए प्रभारी बीटीएम मनोज कुमार चैधरी, मो.नं.-9358417764, केसठ प्रखंड के लिए प्रभारी बीटीएम प्रफुल कुमार,मो.नं.-9454019109, चैंगाई प्रखंड के लिए प्रभारी बीटीएम ब्रजेश शर्मा, मो.नं.-7532930863, ब्रम्हपुर प्रखंड के लिए प्रभारी बीटीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मो.नं.-8507510222, चक्की प्रखंड के लिए प्रभारी बीटीएम आशीष प्रकाश,मो.नं.-8789300382, राजपुर प्रखंड के लिए अभीषेक कुमार, मो.नं.-7002649726 नामित हैं।
इसके अलावे पंचायत में पदस्थापित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार भी किसानों के बीच खरीफ किसान चौपाल के आयोजन तिथि की सूचना प्रसारित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके। किसानों की सुलभता हेतु प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर पंचायतवार किसान चौपाल आयोजन तिथि का फ्लैक्स बनाकर लगाया गया है।