जीत की ख़ुशी में मनाया होली, अबीर गुलाल लगाकर दिया बधाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- आम आदमी पार्टी पंजाब में ईमानदारी शिक्षा लोकतंत्र के समस्या के समाधान पर खरा दिखते हुए पंजाब की जनता ने दो तिहाई से ऊपर बहुमत की जीत देकर लोकतंत्र इतिहास में कायम रखा| बहुमत पर पंजाब की जनता के साथ-साथ भगवंत मान मुख्यमंत्री के उम्मीदवार है|
इस बड़ी जीत पर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय बक्सर में विजय उत्सव मनाया गया| कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल और लड्डू एक दूसरे कार्यकर्ताओं को खिलाकर खुशी का इजहार किया|
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज यादव पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रेशमी चौबे पूर्व जिला कोषाध्यक्ष शिवजी चौरसिया कैप्टन वरिष्ठ नेता गोविंद यादव जी राजकुमार विश्वकर्मा जी विकास सिंह डिंपल केसरी केसरी बबलू ठाकुर रवि रौनक कुमार जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस खुशी इजहार में पर उपस्थित रहे|
Advertisement