जलजमाव को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ गया पूर्व वार्ड पार्षद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शहर के सोहनीपट्टी के नेहरू नगर के वार्ड नम्बर 20 में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश के वजह से सड़को पर जलजमाव हो गया है।जिससे आने जाने वाले राहगीरों समेत मुहल्ले वासियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगो के मुताबिक दो दिनों में करीब 10 लोग जलजमाव के वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके है।हालांकि इस इलाके में हमेशा जलजमाव की समस्या रही है।लोगो की तमाम शिकायतों के बाद भी इसका निजात नही हो पाया है।लोगो का कहना है की कभी कभी नगर परिषद के अधिकारी आते भी है तो खानापूर्ति कर के चले जाते है और समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है।
शुक्रवार को सुबह तकरीबन 9 बजे जलजमाव की समस्या को लेकर तत्कालीन वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव मोबाइल टावर पर जा चढ़े और नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की मैने पिछले पांच सालों में जलजमाव को लेकर अनेकों बार शिकायत दर्ज कराई है बावजूद इसका कोई सुनवाई नहीं होता।अगर समस्या ऐसी ही रही तो मैं टावर से कूद कर जान दे दूंगा।
उनका कहना है की पांच सालो से मैं लोगो की खरी खोटी सुन रहा हु बावजूद मैने सब बातो को दरकिनार कर नगर परिषद से अपील करता रहा पर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।और मैं थक हार कर आज ये कदम उठाने पर मजबूर हुआ हूं।वही इसकी सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुँचे, कई घण्टों समझाने के बाद वह नीचे उतरा।