पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला, प्राथमिकी दर्ज

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी-कानपुर उत्पाद पाइपलाइन में तेल चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। यह घटना बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाने के नुआंव गांव की है, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने पाइपलाइन में छेद कर अवैध रूप से 2 इंच का वाल्व लगाकर पेट्रोलियम उत्पाद चुराने की कोशिश की।
इंडियन ऑयल के अभियंता विशाल कुमार के अनुसार, 16 जून की सुबह 7:30 बजे DGR पेट्रोलिंग गार्ड प्रमोद कुमार को संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। पेट्रोलिंग के दौरान पाइपलाइन के ऊपर ताजा खुदाई और मिट्टी की बोरियां दिखीं। सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोपहर को खुदाई करने पर पाइपलाइन पर एक अवैध वाल्व और छेद मिला, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव हो रहा था।
यह पाइपलाइन अत्यधिक ज्वलनशील उत्पादों का तेज प्रवाह करती है। ऐसे में इसमें छेड़छाड़ न सिर्फ राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी है, बल्कि इससे बड़ा अग्निकांड या विस्फोट भी हो सकता था।
कॉर्पोरेशन ने इस गंभीर घटना को लेकर कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया। जिसमे पेट्रोलियम पाइपलाइन अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि बरौनी पाइप लाइन में चोरी का मामला आया है। वही इस चोरी मामले में आवेदन भी प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



