पराली प्रबंधन के बेहतर गुर सीखने हेतु कृषको का दल रवाना
कृषि विज्ञान केंद्र, विक्रमगंज में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), बक्सर द्वारा संयुक्त कृषि भवन, बक्सर में तैतीस कृषको के जत्थे को जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक,आत्मा मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।
कृषको को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान जानकारी के अभाव में अपने उपजाऊ खेतो में पराली जला देते है। पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। इस मद्देनजर सरकार द्वारा पराली प्रबंधन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पराली को जलाने से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन इसका ज्वलंत उदहारण है साथ ही खेतो की उपजाऊ मिटटी का निरंतर बंजर होती जा रही है।
इस परिस्थिति में पराली प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। कृषको के चयन पर उन्होंने बताया कि आत्मा द्वारा गठित समूह को प्राथमिकता देते हुए बीटीएम/एटीएम के माध्यम से समूह में शामिल कृषको का चयन कर सम्बंधित कृषक का आत्मा पोर्टल तथा डीबीटी पोर्टल पर निबंधन उपरांत बीटीएम/प्रभारी बीटीएम द्वारा कृषक का सहमति पत्र लेकर आत्मा के किसी भी कार्यक्रम में भाग दिलाया जा सकता है।
केवीके,विक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख आर के जलज ने बताया कि हमारे संस्थान में तीन दिनों के प्रशिक्षण में राउंड स्ट्रा बेलर, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर, तथा वेस्ट डी कंपोजर द्वारा पराली प्रबंधन पर जानकारी दी जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्र, विक्रमगंज में पराली प्रबंधन से सम्बंधित यंत्रो का लाइव प्रदर्शन भी दिखाया जायेगा, जिससे किसान सैधांतिक प्रशिक्षण के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण से भी रूबरू हो सके. कृषको के सुविधा हेतु टीम लीडर के तौर पर सहायक तकीनीकी प्रबंधक हंसलाल पाल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मौके पर उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक विकास कुमार राय, आत्मा कर्मी चन्दन कुमार सिंह, दीपक कुमार, त्रिपुरारी शरण सिन्हा, सहित प्रगतिशील कृषक उपेन्द्र सिंह, रामप्रवेश दुबे, ऋषि कुमार उपाध्याय, धुर्व सिंह, हरिहर कुमार बीन, राहुल पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।