मानसिक अवसाद में आकर युवक ने लगा लिया फांसी, मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|धनसोइ :- शराब के नशे की लत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक अवसाद से ग्रषित था और नशे की लत लगा रखा था।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमल नारायण पाण्डेय ने बताया की श्यामपुर गांव निवासी सोनू कुमार को नशे की लत लग गई थी। साथ ही काफी दिनो से मानसिक अवसाद में भी चल रहा था। सोमवार को अचानक उसने फांसी लगा ली।सुबह में जब घर के परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दरवाजा खोल कर जब देखा गया तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
आनन- फानन में युवक को फंदे से नीचे उतारा गया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही मामले की जांच में जुट गई।