सड़क दुर्घटना में बुलेट चालक की मौत, ट्रक जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नया भोजपुर ओपी के अंतर्गत एनएच 84 पर नया भोजपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक कि मौत हो गई।वही, एक गम्भीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सिमरी थाना के सिमरी दूद्धी पट्टी गाँव के निवासी शिवधार मिश्रा के पुत्र सोनू मिश्रा और शेषनारायण मिश्रा के पुत्र संजय मिश्रा किसी से बुलेट बाइक मांग कर डुमरांव गए थे, लौटने के क्रम में बुलेट ट्रक के नीचे आ गई।जिससे सोनू मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम की बताई जा रही है।
घटना में संजय मिश्रा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।जहा इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोनू के तीन बेटियों और एक छोटे पुत्र था।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई। वही, शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुट गई। वही, ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। नया भोजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।