नगर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शहर के मॉडल थाना चौक से लेकर मुनीब चौक तक हुए अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन का बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया। लगभग कई घण्टों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही।
शहर के मॉडल थाना चौक से लेकर मुनीब चौक साथ ही रामरेखा घाट सड़क पर दुकानदारों का कब्जा हो गया है। जिसके चलते सड़क सकरी हो गई गई है और आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है।सड़को पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा और यदि अतिक्रमणकारी का दोबारा फिर से अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सदर डीएसपी गोरख राम, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, नगर परिषद के नगर प्रबंधक असगर अली, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर मौजूद रही।