प्रशासन का चला बुलडोजर, खाली कराई गई अतिक्रमण की गई जमीन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अतिक्रमण की गई जमीन पर अब प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है। बिहार सरकार की जमीन हो या किसी का निजी जमीन हो अगर क्षेत्र के कोई भी उसको अतिक्रमण कर अगर अपना कब्जे में लेना चाह रहा है तो वैसे लोग अब सावधान हो जाए। ऐसे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
रविवार को राजपुर अंचल के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनारा -धनसोई मुख्य मार्ग पर स्थित सिसौंधा गांव के पास भी प्रशासन की मौजूदगी में एक किसान की जमीन को अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसौंधा गांव के रहने वाले राजा रजक पिछले 13 वर्षों से गांव के ही रहने वाले हरिहर प्रसाद की लगभग तीस डिसमिल निजी जमीन पर कब्जा कर उसी में मंदिर वगैरह बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था तथा जमीन से कब्जा हटाने की बात पर हमेशा वाद विवाद किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर हरिहर प्रसाद के द्वारा नंबरी मुकदमा मुंसिफ न्यायालय दू में कांड संख्या 13/10 के तहत किया गया था। मुंसिफ न्यायालय के द्वारा इजराइल वाद 5/ 14 के तहत भूमि पर कब्जा दिलाने हेतु न्यायालय के द्वारा आदेश निर्गत किया गया था।
इसी आदेश को अनुपालन कराने हेतु अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार तथा धनसोई थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय को निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में रविवार की जमीन पर बुलडोजर चला कर जमीन के मालिक हरिहर प्रसाद को दखल कब्जा दिलाया गया। जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा बिहार सरकार की जमीन हो या फिर किसी का निजी जमीन हो, अगर किसी व्यक्ति के द्वारा जमीन पर कब्जा किया जाता है तो वैसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।