गेहूं की फसल में लगी आग, बीस बीघे की फसल राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत के खखड़ही गांव के बधार में गेहूं की फसल में आग लग गई। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई है। आग लगते ही देखते ही देखते खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि आस-पास के गांव के ग्रामीण आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे पर आग बढ़ती जा रही थी।
इसके बाद इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की दमकल टीम को दी गई। लगभग आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि लगभग 20 बीघा खेत में खड़ी गेहूं का फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मुरली उपाध्याय, तेज नारायण चौधरी, अर्जुन चौधरी समेत लगभग दर्जनों किसानों की फसल जल कर राख हो गई है।
Advertisement




