बक्सर में सजेगा फुटबॉल का महाकुंभ: श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा की स्मृति में खेलेंगे खिलाड़ी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बक्सर द्वारा जिले के महान सपूत, भाजपा के संस्थापक सदस्य और अद्भुत संगठनकर्ता श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में एक भव्य जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का आगाज आगामी 28 जनवरी से होगा, जिसमें शाहाबाद क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अपना जौहर दिखाएंगी।

कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 28 जनवरी को सुबह 11:00 बजे डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर हाई स्कूल ग्राउंड में होगा। इसी दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 29 जनवरी को पहला सेमीफाइनल मैच नेनुआ संस्कृत विद्यालय मैदान में और शेष क्वार्टर फाइनल मैच बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होंगे।आयोजन का मुख्य आकर्षण 31 जनवरी को होगा, जब किला मैदान में सुबह 10:00 बजे ‘भाजपा क्रीड़ा मंच एकादश’ बनाम ‘शेष भाजपा एकादश’ के बीच 10 ओवरों का एक रोमांचक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और दोपहर 2:00 बजे पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह आयोजित होगा।

दिग्गज नेताओं की उपस्थिति:

इस खेल महोत्सव में बिहार और केंद्र के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथियों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आ. संजय सरावगी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, माननीय सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, श्रम मंत्री संजय सिंह टाइगर, और मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी शामिल रहेंगे। साथ ही पूर्व विधायिका दिलमणि देवी, विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी, और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि बक्सर के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और अनुशासन भरने का एक सशक्त माध्यम भी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!