एमपी हाई स्कूल में आयोजित हुई विधिक जागरूकता

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर एमपी हाई स्कूल बक्सर में छात्रों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्रों की उपस्थित रही।
विधिक कार्यक्रम का आयोजन डालसा अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव नेहा दयाल के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता विद्यासागर तिवारी, पीएलवी सुरेंद्र पांडेय एवं राहुल मिश्रा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विद्यासागर तिवारी ने कहा कि 10 दिसंबर को विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। भारत में मानवाधिकार कानून वर्ष 1993 में लागू हुआ और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन हुआ। पीएलवी सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि यह दिवस हमें समानता, सम्मान और न्याय के लिए जागृत करता है तथा दूसरों के अधिकारों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है ।इस अवसर पर छात्र कृष्णा, सिंघम, बृजेश, प्रिंस ,ऋषि यादव ,अमन, शुभम गुप्ता सहित अन्य की उपस्थिति रही।
वीरेंद्र कश्यप,
चौसा







