सैनिक वीरता से सम्मानित सैनिक की मनाई जाएगी पांचवी पुण्यतिथि

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:सैनिक वीरता पुरस्कार से सम्मानित वीर जवान जगनारायण पाठक की पांचवी पुण्यतिथि वैदिक मंत्रों तथा सुन्दरकांड पाठ का आयोजन कर मनाया जाएगा ।
यह कार्यक्रम उनके पैतृक गाँव नियाजीपुर पश्चिम टोला में होगा । इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ पाठक ने दी।वीर जवान 23 दिसम्बर 2020 को वीर गति को प्राप्त हो चुके थे। वर्ष 2007 में उन्हें सैनिक वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया था।
मुठभेड़ के दौरान उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी।फिर भी उन्होंने वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।इनकी वीरता को लेकर सिक्किम के तत्कालीन राज्यपाल द्वारा 10 मार्च 2007 को वीरता पुरस्कार के साथ स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया था।
वीर जवान जगनारायण पाठक के दो बेटों में बड़े नूतन पाठक , छोटे बेटे उत्तम पाठक असम राइफल में पोस्टेड है ।वही शहीद जवान जगनारायण पाठक की पत्नी उषा देवी को देश सेवा में बेटे को होने का भी गर्व है। ऐसे महामानव एवं वीर जवान को शत शत नमन किया जाता रहेगा।
वीरेंद्र कश्यप,
चौसा







