पीड़ित महिलाओं के समर्थन में विद्यार्थी परिषद कॉलेज में दिया धरना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया|जिसकी अध्यक्षता जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम और संचालन काॅलेज मंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया ।
धरना प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम नें कहा कि जिस तरह से हर दिन पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रहे महिलाओं का शोषण कही न कही बंगाल की महिलाओं में भय का माहौल उत्पन्न
हो रहा है इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन लिए बाध्य होगी ।
धन्यवाद ज्ञापन नगर एसएफडी प्रमुख सत्यम कुमार नें किया। वहीं मौके पर नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र, प्रखंड संयोजक सदानंद पाण्डेय, खेल प्रमुख आशिष कुमार , नगर सह मंत्री विवेक पांडेय,अभिषेक कुमार,मनिष वर्मा, सुरज कुमार , राहुल कुमार, आदित्य गुप्ता, अंकित कुशवाहा , सत्यम कुमार, आदित्य सिंह, योगेंद्र कुमार , विशाल प्रताप सिंह , बंटी कुमार, सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित हुए।