शाम चार बजे से रात 2 बजे तक शहर में छोटी बड़ी वाहनों के प्रवेश वर्जित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | दुर्गा पूजा पर्व को लेकर अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन चार बजे के बाद शहर में सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इसके साथ ही पूजा के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाईपास रोड होकर गुजरने वाली सभी बड़ी वाहनों को दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 2 बजे परिचालन पर रोक लगते हुए नो एंट्री जारी कर दिया है।

सदर एसडीओ ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करते हुए यह फैसला लिया है। पूजा के दौरान काफी भीड़ बढ़ने की संभावना है। सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा देखने को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओ के शहर में आने का अनुमान है।
भीड़ को कंट्रोल करने को लेकर जगह जगह फ़ोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। शहर में तीन से पांच अक्टूबर तक शाम चार से रात्रि दो बजे तक सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को लेकर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस बाइक से शहर के सभी गलियों में गश्त भी करेगी।
बाइक चालकों को वन वे में पांच अक्टूबर तक दी गई छूट एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पूजा की खरीदारी को देखते हुए बाइक चालकों को वन वे में पांच अक्टूबर तक छूट दी गई है। बाइक चालक पूजा के दौरान चार बजे तक आने कार्यों को पूरा करके निकल जाए। चार बजे के बाद शहर में पूर्ण रूप से नो एंट्री लागू हो जाएगी।


