संगी बहनों ने लगाया पिता पर यौन शोषण का आरोप, माँ बाप समेत 4 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के दो संगी बहनों ने अपने सगे बाप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में केस दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर के बाद मामले की जांच में जुट गई। मामले में पुलिस ने माँ, बाप समेत 4 को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ित युवती ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे पिता मां और मौसी के साथ मिलकर दोनों बहनों के साथ अनैतिक संबंध बना रहा था ।जिसका विरोध करने पर मारने पीटने की भी धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने दोनों युवतियों का मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया और कोर्ट के आदेश पर पीड़ित युवतियों को अल्पावास गृह कड़ी सुरक्षा के बीच भेज दिया।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना जांच में जुट गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में छापेमारी भी शुरू कर दी थी। पुलिस ने पीड़िता के पिता, माँ, मौसी एक तांत्रिक की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।