3 प्रत्याशियों का आचार संहिता उल्लंघन करना पड़ गया भारी, दर्ज हुआ FIR
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला में नगरपालिका आम चुनाव 2022 पहले चरण में होने वाले चुनाव की नामांकन शुरू हो गया है। वही, आचार संहिता भी लागू हो गया है। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी सामने आने लगा है। जिला में 3 उम्मीदवारों पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अंचलाधिकारी प्रियंका राय के ड्राईवर गुल मोहम्मद के साथ अधोहस्ताक्षरी द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया।तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमलेश पाल, वार्ड नं0-01, का वुडस्टॉक स्कूल के पास पोस्टर बैनर बिजली के खर्गे पर टंगा हुआ पाया गया। ओम प्रकाश पाठक, वार्ड न0-06 का वुडस्टॉक स्कूल के पास पोस्टर बैनर बिजली के खगे पर टंगा हुआ पाया गया। साथ ही रौशन कुमार पाण्डेय, वार्ड नं०-06 का मुक्ति धाम जाने वाली गली में पोस्टर बैनर बिजली के खम्भे पर टंगा हुआ पाया गया। तीनो के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन किया गया है ।
https://buxaruptodate.in/web-stories/virat-kohli-jumped-straight-from-29th-rank-to-15th
बता दे कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना निर्गत होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदेश भी जारी कर दिया गया है कि राजनैतिक लाभ दिलाने वाले किसी भी पोस्टर/बैनर/होर्डिंग/पेंटिंग/बोर्ड/वाल पेंटिंग आदि को संबंधित व्यक्ति स्वयं हटा लें वर्ना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हेतु प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी। अतः किसी भी सरकारी संपत्ति यथा, भवन, दीवार, चारदीवारी, परिसर, पुल, पुलिया, डिवाइडर आदि पर लगाये गए पोस्टर/बैनर/होर्डिंग/पेंटिंग/बोर्ड/वाल पेंटिंग आदि को संबंधित व्यक्ति/संस्थान स्वयं हटा लें वर्ना सार्वजनिक संपत्ति के विरूपण के आरोप में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।