खड़े ट्रक में टेलर ने मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज। बलिया जिला के शहर कोतवाली थान क्षेत्र के मंजू सिंह पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में टेलर ने जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें सामने से पानी भरने जा रहे ट्रक के तीन खलासियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त बक्सर जिला के डुमराव थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडेरा के मोहित कुमार 24 वर्ष पुत्र शिवशंकर यादव, गुड्डू यादव 26 वर्ष पुत्र उमेश यादव एवं सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहिया के जितेंद्र यादव 25 वर्ष पुत्र कामता यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मंजू सिंह पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह में ट्रक साइड में खड़ा था। जिसके खलासी मोहित कुमार, जितेंद्र यादव व गुड्डू यादव पैदल पानी भरने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे, तभी टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।