कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार को दिया समर्थन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल चौधरी के पक्ष में अब पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी आ गए है। उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथी और कार्यकर्ता बक्सर में बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी एनडीए को हराने के काबिल होगा। हम और हमारे साथी उनके लिए प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे।
पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मकसद इंडिया एलाइंस को मजबूत करना है और केंद्र की सत्ता में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह समाज में रहकर लोगों के लिए काम करते हैं। इसलिए हमारी पार्टी में लिया है कि बक्सर में हम उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने ने साफ तौर पर कहा कि बक्सर लोकसभा से राजद उम्मीदवार लोगो के साथ कनैक्ट नही है।
बता दें कि पप्पू यादव के यह बयान बक्सर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि बक्सर में नामांकन से पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान द्वारा यह कहा जा रहा था की उनको पप्पू यादव का समर्थन मिला है। वो बहुत जल्द मेरे लिए प्रचार करने के लिए बक्सर पहुंचेंगे। हालंकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने साफ कर दिया बक्सर में उनके लोग और वो बसपा प्रत्याशी अनिल चौधरी के लिए प्रचार करेंगे।