आपका प्रत्याशी आपके द्वार के तहत मतदाताओं से मिथिलेश तिवारी लिया आशिर्वाद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | भगवान श्री राम की शिक्षा स्थली और कर्मभूमि बक्सर के पावन धरती से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का दिनारा विधानसभा में “आपका प्रत्याशी आपके द्धार” कार्यक्रम के अंतर्गत सोखा धाम,सुरतापुर,सैंसड,बिसी, मेदनीपुर, इंगलिशपुर,अरथु,गंजभडसरा,बकरा,गुनसेज,बसुहारी, दुबे डिहरी,खनिता तथा लिलवछ आदि गांवों में जनसंपर्क और चौपाल के माध्यम से मतदाताओं का अभिवादन कर आशिर्वाद लेने का कार्य किया।
चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें एवं राष्ट्रवाद को स्थापित करने का है। साथ ही साथ राष्ट्र विरोधी ताकतों का समूल खात्मे का है।इस देश की महान जनता ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है।आप सभी और भारत के जनमानस को पता है कि भारत की स्मिता और अखंडता की रक्षा का जिम्मा नरेंद्र मोदी के हाथों में है।सबको पता है कि देश के अन्दर और देश के बाहर भी नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत दिन प्रतिदिन विकास की ऊंचाईयों को छू रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत राय, अखिलेश सिंह, ह्रदया कुशवाहा, रिंकू पाण्डेय, सतेंद्र पासवान, रामाश्रय राम,जगनारायण साह, प्रीति पटेल, श्रवण पासवान, पंकज सिंह, दिनेश सिंह,पारस पाठक,विन्धयाचल सिंह, अनिल चौबे प्रभांश राय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।