कब है नवरात्रि? जान ले घटस्थापना का शुभ महूर्त और नियम
इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत 26 सितम्बर से हो रही है, जो 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगी
नवरात्रि महापर्व माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है, इसमें लोग भूखे प्यासे रहकर उपासना करते हैं
इसमें माँ दुर्गा की पूजा से पहले कलश की स्थापना की जाती है
घटस्थापना का होता है विशेष महत्व
इस वर्ष घटस्थापना का मुहूर्त सोमवार, 26 सितम्बर सुबह 6 बजकर 28 मिनट से 8 बजकर 1 मिनट तक रहेगा इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना कर सकते हैं
कलश को गंगाजल से भरे उसके मुख पर आम का पल्लव लगाए और ऊपर नारियल रखें
क्या है घटस्थापना की विधि
कलश पर लाल कपड़ा लपेटे और कलावा बान्धे, फूल, कपूर, अगरबत्ती, के साथ पंचोपचार करें
क्या है घटस्थापना की विधि
कलश स्थापना के साथ ही माँ दुर्गा के नामों की अखण्ड ज्योति भी प्रज्वलित करें
क्या है घटस्थापना की विधि
8 नवम्बर को बक्सर आयेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत
खबर पढ़े
भव्य श्री राम एवं श्रीमद् भागवत कथा तथा विराट संत समागम बक्सर में लेगे भाग
Learn more