8 नवम्बर को बक्सर आयेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

- सामाजिक, आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा।

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर में नवंबर माह में प्रस्तावित भव्य श्री राम एवं श्रीमद् भागवत कथा तथा विराट संत समागम बक्सर की पुरातन दिव्यता को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले संत महात्मा का आगमन होगा। साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालु बक्सर की दिव्य भूमि से सभी अवगत होंगे।

buxar ads

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे मंगलवार को बक्सर में कार्यक्रम को लेकर आयोजित सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वाधान में होगा।

7 से 15 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों से भगवान श्रीराम की झांकी आएगी। विराट संत समागम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 8 नवम्बर को आयेंगे। इस समागम में केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, उत्तरपूर्व के अन्य राज्य, बिहार, उत्तराखंड उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उड़ीसा हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में संत बक्सर पहुंचेंगे। देश के सभी प्रमुख मंदिरों व मठों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस बारे में सभी को अवगत कराया गया।

बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्णानंद शास्त्री पौराणिक ने की। कथावाचक आचार्य रणधीर ओझा, छविनाथ त्रिपाठी, राजेंद्र जी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
होटल जैसे क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने का यह है बड़ा सीक्रेट साइरस मिस्त्री ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट भारत में 70 साल बाद चीतों की हुई वापसी