विजयादशमी महोत्सव : मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ 22 दिवसीय महोत्सव

बक्सर अप टू डेट न्यूज़। श्री रामलीला समिति बक्सर के तत्वावधान में ऐतिहासिक किला मैदान स्थित विशाल रामलीला मंच पर रविवार को 22 दिवसीय ‘विजयादशमी महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ देर शाम वेदत ध्वनि व मंत्रोचार के बीच बसांव मठ के पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं महंत राजाराम शरण महाराज द्वारा संयुक्त रूप से पूजन के साथ किया गया।
इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय द्वारा गणेश जी व अन्य देवताओं का विधिवत पूजन व आरती किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय एवं संचालन समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने किया।वहीं उद्घाटन सत्र का संचालन डा0 रामनाथ ओझा ने किया।
मौके पर समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी पूर्व से चली आ रही इस परंपरागत संस्कृति विजयादशमी महोत्सव को श्री रामलीला समिति द्वारा निरंतर भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बक्सर का यह 22 दिवसीय “विजयादशमी महोत्सव” पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. उन्होंने प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को अपना पूर्ण सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने वाले लोगों के लिए कृतज्ञता जाहिर की।
शुभारंभ के उपरांत वृंदावन से पधारे सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला लीला संस्थान के स्वामी श्री सुरेश उपाध्याय ‘व्यासजी’ के निर्देशन में 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन “श्री गणेश पूजन एवं शिव विवाह” प्रसंग का मंचन किया गया।







