₹25,000का इनामी अपराधी विजय पांडे गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: जिले की पुलिस ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बक्सर पुलिस की तकनीकी निगरानी और मुस्तैदी के आगे जिले का टॉप-10 अपराधी विजय पांडे आखिरकार टिक नहीं सका। पुलिस ने उसे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। विजय पांडे पर पुलिस की ओर से ₹25,000 का इनाम घोषित था।
ठिकाने बदल रहा था अपराधी, पुलिस ने बिछाया जाल
रविवार को इस गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि विजय पांडे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर तरीके अपना रहा था। वह पकड़े जाने के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छिपकर रह रहा था। हालांकि, पुलिस की विशेष टीम उसकी हर चाल पर बारीक नजर रखे हुए थी।
हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में था वांछित
गिरफ्तार अपराधी की पहचान विजय पांडे, पिता स्व. शिव प्रसाद पांडे, ग्राम पोखरहा (थाना बगेन गोला) के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि विजय पांडे का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में:
हत्या (Murder)
हत्या का प्रयास (Attempt to Murder)
आर्म्स एक्ट (Arms Act)
जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। न्यायालय ने भी उसके खिलाफ कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।
एसपी के निर्देश पर गठित टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों (Technical Evidence) और मानवीय इनपुट का सहारा लिया। शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विजय पांडे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
अपराधिक नेटवर्क पर लगेगी लगाम
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि विजय पांडे की गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय अपराधिक नेटवर्क कमजोर होगा। इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है और जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिली है।







