दो दिवसीय खिचड़ी मेला संपन्न, सैकड़ों बुजुर्गों को बांटे गए कंबल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:प्रखण्ड के चुन्नी पंचायत स्थित मिल्की ग्राम में ‘खिचड़ी मेला मिल्की समिति’ द्वारा दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। मेले के दौरान समिति द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए क्षेत्र के सैकड़ों वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संयोजन चौसा प्रखण्ड के उपप्रमुख मोहित बाबा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से कमलेश दुबे, मोहन राजभर, प्रमोद दुबे, शम्भू राम, संजय राय सहित विश्वामित्र सेना के कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा
Advertisement







