प्रसाद योजना में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम को शामिल कराने का है लक्ष्य: केन्द्रीय मंत्री
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रसाद योजना में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम को शामिल कराने का लक्ष्य है।
पवित्र सावन मास में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया। करीब 8.75 करोड़ की लागत से चेंजिंग रूम, शौचालय, चारदीवारी, तालाब जीर्णोद्धार, प्रवेश द्वार सहित कई अन्य कार्य होंगे। इससे मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। साथ ही रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम होगा। इसके लिए बिहार सरकार प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब अगला लक्ष्य प्रसाद योजना में धाम को शामिल कराने का है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से विस्तार से चर्चा भी की है। तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन यानी प्रसाद योजना में शामिल होने से पूरे इलाके का समग्र विकास होगा।
ज्ञात हो कि बक्सर मिनी काशी के रूप में जाना जाता है। यहाँ भगवान श्रीराम द्वारा रामेश्वरनाथ व भगवान ब्रह्मा द्वारा ब्रह्मेश्वरनाथ स्थापित किया गया मंदिर है। पौराणिक काल में इस जगह को सिद्धाश्रम की जगह से जाना जाता था। तीर्थस्थलों के विकास से तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की गई है। जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। इससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।