सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल लड़ेगी चुनाव

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम राजवंशी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।
इस मिशन को लेकर पार्टी ने गांवों में चौपाल करना प्रारंभ कर दिया है। चौपाल में पार्टी द्वारा ललकारते हुए कहा जा रहा है कि चौसा पावर प्लाट में बिहार के नौजवानों को भर्ती कराना, गरीब मजदूरों और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, किसानों को कीटनाशक दवा एवं पांच हार्सपावर मोटर नि: शुल्क सरकार से दिलवाना, सरकारी जमीन पर कई वर्षो से घर बनाए गरीबों को उनके नाम से पर्ची रसीद बनाना , आर्थिक आधार पर आरक्षण, सभी के लिए शिक्षा एक समान के मुद्दे लागू किया जाएगा।
चौपाल में कृष्णा रजवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नीलू कुमारी राजबंशी प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच , गुप्तेश्वर राजबंशी, बचल राजभर, धर्मेन्द्र राजबंशी, मिठू राजभर, कृष्णा प्रसाद, भोला राजबंशी, परमिला देवी, गोधन राजबंशी, कलावती देवी देवन्ती देवी, पन्ना देवी, चानामुनी देवी,नन्कू राय, पूर्व सैनिक बलिराम राय, मिथिलेश राजबंशी सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।







