बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- रोहतास के भगतगंज में सड़क दुर्घटना में कोचाढ़ी गांव के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया किस युवक दोस्तों के साथ शादी फंक्शन में गया था। तभी लौटते समय जिस बोलेरो में सवार थे। वहीं बोलेरो ट्रक में पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। बक्सर जिला के कोचाढ़ी गांव निवासी सूरज चौहान (22 वर्ष) पिता-वीरेंद्र चौहान सरेंजा गांव के कुछ दोस्तों के साथ बोलेरो में सवार होकर रोहतास जिले में शादी समारोह में शरीक होने गया हुआ था। वहां लौटने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो को भगत गंज के पास एक ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इसे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सवार गम्भीर रूप से घायल है। इन्हें कोचस अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सूचना पर दिनारा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बड़े बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोगो पहुंच पूरे परिजनों को ढाढस बाधा रहे है। बातया गया कि सूरज चौहान अपने भाई -बहनों में बड़ा बेटा था।एक छोटा भाई व तीन बहने है। इसमें बड़ी बहन की शादी हो गई है।